
संवाददाता
कानपुर। नगर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय मौसम विभाग के द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों में कल तकरीबन 29 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक का कहना है की आने वाले दिनों में इसी तरह से पॉकेट बारिश शहर में होगी। दिन में बारिश की उम्मीद कम रहेगी, कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन शाम होते ही तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडे ने बताया कि जब एक क्षेत्र में बारिश हो रही हो और वहीं से कुछ किलोमीटर दूर खुला आसमान हो, बारिश की बूंदे तक ना हो। ऐसी स्थिति को वैज्ञानिक तौर पर पॉकेट बारिश कहा जाता है। इसका यह अर्थ है कि एक क्षेत्र में बारिश होने के बाद दूसरे क्षेत्र में कई घंटे बाद बारिश होती है।
कल अलग-अलग क्षेत्र में अलग समय पर तेज बारिश हुई। पूरे दिन यही सिलसिला चलता रहा। सुबह सबसे पहले कल्याणपुर,रावतपुर,मंधना पनकी क्षेत्र में जोरदार बारिश होती रही। इसी तरह से शाम को गंगा बैराज, स्वरूप नगर, माल रोड, नौबस्ता, जूही, वीआईपी रोड इलाकों में तेज बारिश हुई । मौसम विभाग की माने तो अगले 4 दिनों तक इसी तरह से दिन में खुले बादल और शाम को तेज बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी।
एसएन सुनील पांडे ने बताया कि अगले 4 दिन तक इसी तरह से पॉकेट बारिश होगी।अलग-अलग क्षेत्र में कहीं बारिश होगी तो कहीं बूंदाबांदी तक नहीं होगी। एक साथ पूरे शहर में बारिश होने की संभावना बेहद कम है।