July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
घाटमपुर में शमशान घाट में एक वृद्ध का शव पड़ा मिला है। केयर टेकर ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस शव की फोटो वाट्स एप के जरिए आसपास ग्राम प्रधानों को भेजकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र में रिंद नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत पतारा के अंत्येष्टि स्थल पर रविवार सुबह एक वृद्ध का शव पड़ा मिला है। 

अन्त्येष्टि स्थल के केयर टेकर अनुज पाण्डेय ने बताया कि रोज की तरह वह झाड़ू लगाने के लिए गया तो देखा कि विश्राम स्थल के पास एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। उसने तुरंत ग्राम प्रधान रामभजन पाल को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने फोन करके पतारा चौकी पुलिस को अन्त्येष्टि स्थल पर वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना दी। 

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ आसपास ग्राम प्रधानों को वाट्स एप के जरिए फोटो भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोगो ने बताया कि वृद्ध चार पांच दिनों से रिंद नदी के किनारे आने जाने वाले लोगो से भीख मांगता था। 

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्राम प्रधानों को फोटो भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।