
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर में तैनात सिपाही जनम सिंह के साथ बदसलूकी कर रंगदारी मांगने वाले पिता पुत्र के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में भी विवेचना कर आरोपी पिता पुत्र की इसपर भी कोर्ट से रिमांड ली जाएगी। इसके अलावा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कल्याणपुर कलां निवासी धीरज सिंह व्यापारी है। उनके मुताबिक उनकी एक पुश्तैनी भूमि आराजी संख्य़ा 360 कल्याणपुर कलां में हैं। जिसमें 50-55 दुकाने लगती है। जो अलग अलग क्षेत्रों के व्यापारियों के द्वारा लगायी जाती है। इसका संचालन, देखरेख व किराया वसूली धीरज और उनके चचेरे भाई सौरभ सिंह उर्फ सोनू करते हैं।
धीरज के मुताबिक चचेरा भाई सौरभ 3 जून 2025 को अपनी मार्केट में बैठा हुआ था। उसी दौरान कथित मीडियाकर्मी आशीष कुमार, बैरी कल्याणपुर निवासी अजय चार अज्ञात लोगों के साथ सौरभ को गंदी गंदी गालियां देने लगे। उसे धमकी देते हुए कहा कि दुकानें लगानी है तो 30 हजार रुपए देना होगा।
सौरभ ने विरोध करते हुए कहा कि यह हमारी पैतृक भूमि है जिसपर बाजार लग रहा है। तो आशीष कुमार ने अपने हाथ में डंडा लेकर सौरभ को मारने के लिए दौड़ा लिया। धीरज के मुताबिक पहले भी आशीष कुमार अपने, अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खाते में 6.60 लाख रूपए ले चुका है। इसके बाद अलग अलग तारीखों में नगद लगभग 8.40 लाख रुपए आशीष कुमार व उसके सहयोगी मीडियाकर्मी और उसके बेटों द्वारा रंगदारी के तौर पर लिया जा चुका है।
धीरज के मुताबिक आरोपी लगातार रुपयों के लिए उसे परेशान कर रहे है और धमकी देते हैं कि नहीं दिए तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार के मुताबिक आरोपी और उसके बेटे को सिपाही से बदसलूकी करने के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह रिपोर्ट भी पीड़ित की तहरीर के आधार पर दर्ज कर ली गई है। इसमें भी पुलिस कोर्ट से रिमांड प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करेगी।