July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  सचेंडी में घर के खुले सीवर टैंक में गिर कर नेत्रहीन बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सचेंडी के दिलीप पुर गांव निवासी लोकनाथ मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुशीला, बेटियां रागिनी और परी के साथ 8 वर्षीय बेटा आशीष है। आशीष जन्म से ही नेत्रहीन था। लोकनाथ ने बताया कि जल निकासी के लिये नाली न बनी होने के कारण उसने घर पर ही सीवर टैंक बना रखा था। इसी टैंक में घर का पानी जाता था।
वह टैंक का ढक्कन खोल कर पानी निकाल रहा था। इस दौरान दौरान पत्नी सुशीला ने कहा कि वह टैंक से पानी निकाल देगी तब तक वह बाजार जाकर सब्जी ले आए। इस पर लोकनाथ सब्जी लेने बाजार चला गया। इस दौरान सुशीला बेटे आशीष को बेटियों के भरोसे छोड़कर पड़ोस की दुकान में सामान लेने चली गई।
घर लौटे लोकनाथ ने जब बेटे आशीष को घर में नहीं देखा तो उसने बेटियों से पूछा।  इस पर सबसे छोटी बेटी परी ने इशारा करते हुए भाई के टैंक में गिरने की जानकारी दी।
आनन–फानन में लोकनाथ ने बेटे को निकाला और सीएचसी ले गया जहां हालत गंभीर देखकर हैलट रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान डाक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।