
संवाददाता
कानपुर। सचेंडी में एक दुकानदार को एमपी की क्राइमब्रांच से पुलिस अफसर बनकर आए लोगों ने अगवा कर लिया। इसके बाद होटल में बंधक बनाकर पीटा। पांच लाख रुपए की डिमांड रखी और 3 लाख वसूल लिया। पीड़ित ने एडीसीपी वेस्ट के सामने पेश होकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
सचेंडी के सिद्धपुर सीढ़ी निवासी राम बहादुर की घर में ही परचून की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग कार से पहुंचे। खुद को मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर पूछताछ शुरू की और जबरन गाड़ी में बैठा लिया। मारपीट करते हुए पैसों की मांग की। आरोपी उन्हें किदवई नगर के एक होटल में ले गए और रातभर वहां पिटाई की। जान का डर दिखाकर उन्होंने पांच लाख रुपये मांगे। दहशत में पीड़ित ने परिजनों से बात करने को कहा। फोन पर बातचीत के बाद 3 लाख में बात तय हुई।
पत्नी ने जेवर बेचकर पैसे जुटाए। तीन जुलाई को आरोपी राम बहादुर को किदवई नगर चौकी ले गए। जहां फिर से उन्हें मारा पीटा गया। इसके बाद उन्हें पनकी, अटलघाट और गंगा बैराज जैसे इलाकों में घुमाया गया। बाद ने फिर उसी होटल लाया गया। रात में साकेत नगर स्थित हांडा बिग विंस के पास राम बहादुर की पत्नी, साला और मौसा रुपये लेकर पहुंचे।
राम बहादुर को कार में ही बिठाकर रखा गया था। मौसा के पास 3 लाख रुपये थे। जिसे लेते ही आरोपी राम बहादुर को थोड़ी दूर छोड़कर फरार हो गए। राम बहादुर ने कहा कि यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।