July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर।
एक दलित की गांव के ही दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को पहले शराब पिलाई। फिर लोहे की रॉड से जमकर पीटा। युवक को मरा समझकर आरोपी वहीं छोड़कर फरार हो गए।
गांव वालों की सूचना पर पहुंचे पिता ने पुलिस की सहायता से युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक की आरोपियों से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। पूरा मामला महाराजपुर के मंगत खेड़ा गांव का है। घटना गुरुवार सुबह की है।
गांव निवासी दीनू पासवान शटरिंग का काम करता था। वह अपनी पत्नी संगीता, बेटी राधिका, बेटा आदित्य और  छोटी बेटी रिया के साथ रहता था। उसकी पत्नी संगीता 8 माह की गर्भवती हैं। पिता रामपाल व भाई अपने- अपने परिवारों के साथ अलग घर में रहते हैं।
गुरूवार सुबह वह घर से मजदूरी करने निकला था। गांव के बाहर पहुंचते ही उसे गांव के ही भइया लाल पटेल ने बुलाकर पहले शराब पिलाई फिर उसके साथ गाली गलौज की। दीनू ने इसका विरोध किया तो लोहे की रॉड से जमकर पीटा गया। जिससे दीनू गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। हमलावर दीनू को मरा समझकर वहीं छोड़कर फरार हो गए।
गांव में मजदूरी कर रहे उसके पिता रामलाल को किसी ने सूचना दी। वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक की बहन आरती वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने आरोपी भइया लाल पटेल को गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक के पिता रामलाल ने बताया कि वह खेतों में काम कर रहे थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे दीनू को गांव के ही रहने वाले भईया लाल पटेल ने लाठी डंडों से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया है। वह खेतों से दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दीनू बेहोश पड़ा था। उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान दीनू ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। 

गांव पहुंची एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।