
कानपुर। कांशीराम हॉस्पिटल में आवारा कुत्तों का आतंक है। कुत्ते दिनभर अस्पताल के अंदर और वार्डों में घूमा करते हैं। इन्हें रोकने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है। बारिश और उमस भरे मौसम में कुत्ते भी बेखौफ होते जा रहे हैं।
अस्पताल में स्थित सीएमओ कार्यालय में कटखने कुत्ते ने डाक्टर समेत पांच लोगों को काट लिया। इसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया।
सीएमओ ने सभी पीड़ितों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें रैबीज का इंजेक्शन लगवाया।
रामादेवी स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कटखने कुत्ते ने ऑफिस आए पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट के डॉ. राधेश्याम व कर्मचारियों समेत पांच लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला।
इधर, घटना के बाद से पूरे अस्पताल परिसर में लोगों में खौफ है। वहीं, इलाज कराने आ रहे मरीजों के भी मन में डर है।
सीएमओ ने बताया कि पांच लोगों को कुत्ते ने काटा था। सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगवा दिया गया है। कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए नगर निगम के कैटल कैचिंग विभाग को सूचना दे दी गई है।