July 10, 2025

संवाददाता

कानपुर। विद्युत विभाग के द्वारा एबी केबल, चार्जिंग बॉक्स लगाने और पोल लगाने का कार्य शनिवार को किया गया । जिसके चलते चार उपकेंद्रों पर बिजली का शटडाउन लिया गया।
बिठूर उपकेंद्र पर बिठूर और सिंहपुर इलाके में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
गुजैनी उपकेंद्र पर वैष्णवी विहार इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
आरपीएच उपकेंद्र पर शूटरगंज इलाके में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहा।
बेनाझाबर उपकेंद्र पर हर्ष नगर और अशोक नगर इलाके में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।