July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
कस्बा सरसौल में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस इमामबाड़े से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इसी तरह नरवल कस्बा सहित अन्य गांवों में मोहर्रम जुलूस निकाला गया।
अकीदतमंदों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए या हुसैन के नारे लगाए। युवाओं ने वनेटी और लाठी चलाने सहित विभिन्न करतब दिखाए। अकीदतमंद ढोल-ताशों की थाप पर जुलूस में शामिल रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। जुलूस के लिए पहले से निर्धारित मार्ग तय किया गया था। सारा कार्यक्रम शासन की गाइडलाइन के अनुसार किया गया।
धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहाकि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। यह मातम का पर्व है। 

जुलूस में सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।
मोहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मी तैनात रहे।