July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर काले बादल छा गए । मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली । सुबह से ही काले बादलों के साथ छुटपुट बारिश से मौसम अच्छा बना रहा।
इस बारिश के कारण सुबह सड़कों और पार्कों में टहलने वालों का भी सन्नाटा नजर आया है। इसके अलावा फुटपाथ पर सजने वाली दुकानें भी नहीं लगी।
कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कल भी पूरा दिन रुक-रुक बारिश होती रहेगी। हालांकि रोज के मुताबिक आज पानी ज्यादा गिर सकता हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज 24 घंटे में करीब 14 मिली मीटर तक बारिश रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
प्रो. पांडेय ने बताया कि मानसून ट्रफ इस समय बीकानेर श्योपुर खजुराहो दौलतगंज दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मानसून ट्रफ के वापस उत्तरायण होने की उम्मीद है, जिसके कारण 4 से 7 जुलाई के मध्य उत्तरी राजस्थान,पंजाब, हरियाणा में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां खंड वर्षा के रूप मे बढ़ेगी। इसका असर यूपी में भी दिखाई दे सकता हैं।
उन्होंने कहा कि मौसमी सिस्टमों की बात करें तो एक जमीनी स्तर का परिसंचरण तंत्र मध्य पश्चिमी राजस्थान में बना हुआ है, जिसके कारण जोधपुर, बालोतरा, फलोदी जिले में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है। एक अन्य परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर दिखाई दे रहा हैं। ऊपरी हवाओं का परिसंचरण तंत्र उत्तरी उड़ीसा पर देखा जा सकता है, जो 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है। इसलिए बारिश अच्छी होने की उम्मीद हैं।