July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
बर्रा थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
मूलरूप से फतेहपुर के बउरे पुरवा गांव की रहने वाली शालिनी उत्तम नौबस्ता के द्विवेदी नगर में अपने बेटे नैतिक व बेटी राशि के साथ किराये के मकान में रहतीं थीं, शालिनी के पति नरेंद्र की करीब 13 वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने बताया कि शालिनी के बच्चेदानी में गांठ थी। तकलीफ बढ़ने पर इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें बर्रा बाईपास स्थित दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। उन्हें वहां भर्ती कराया गया।
आरोप है कि डॉक्टर के न आने पर स्टॉफ ही शालिनी का इलाज करता रहा। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने दाेनों अस्पतालों पर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।