
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में शिवराजपुर के मक्का पुरवा गांव में सड़क पर ताश खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें 6 लोग घायल हुए।
शिवम उर्फ कल्लू ने पुलिस को बताया कि वह सड़क से गुजर रहा था। कुछ लोग वहां ताश खेल रहे थे। रास्ता बंद होने पर उसने उन्हें मना किया।
इस पर जय करन, राजीव कुमार, कुंदन और विक्रम ने उस पर हमला कर दिया। बचाव में आए उसके भाई छोटू और शिवसिंह पर भी लाठी-डंडों से वार किए।
दूसरे पक्ष की शांति देवी ने पुलिस को बताया कि छोटू और पिंटू शराब पीकर उनके घर के सामने गाली-गलौज करते हैं।
उनके बेटे जय करण ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने मिलकर उनके परिवार के राजीव कुमार, कुंदन, विश्वनाथ और विक्रम की पिटाई कर दी।
पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। मामले की जांच जारी है।