July 30, 2025

संवाददाता

कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस गुरुवार को मनाया गया। कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण की ओर से संकट मोचन हनुमान मंदिर चौराहा दामोदर नगर बर्रा में प्लास्टिक हटाओ, जीवन बचाओ, पृथ्वी बचाओ जागरूकता अभियान चलाया गया।

संस्थापक अभय मिश्रा ने प्लास्टिक हटाओ के पोस्टरों को हाथों में पकड़ कर क्षेत्रीय जनमानस, दुकानदारों और राहगीरों को जागरूक किया । यहां पर कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्लास्टिक से हो रहे नुकसानों के विषय में लोगों से चर्चा की और एक निवेदन किया कि हम सबको मिलकर प्लास्टिक को हटाने में अपनी भागीदारी ईमानदारी से निभानी पड़ेगी। क्योंकि प्लास्टिक एक जहर है और वह जहर हम सब के शरीर में जाकर हमारा नुकसान कर रहा है। पशु पक्षी भी मारे जा रहे हैं, जो कि हमारे वातारण के लिए काफी नुकसान दायक हैं।
विकास ने कहा कि इसलिए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कला मंच संस्था के प्लास्टिक हटाओ अभियानों में सहयोग कीजिए और यह संकल्प लीजिए कि हमें प्लास्टिक को हटाना है। साथ ही साथ अपना और सबका जीवन बचाना है। 

सचिव कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण पीयूष मिश्रा ने  कहा कि छोटे-छोटे बदलाव जैसे कपड़े या जूट के थैले का उपयोग को जीवन मे एक विकल्प के रूप मे अपनाना होगा।  प्लास्टिक से फैल रहे प्रदूषण के बारे मे संस्था लगातार जागरूकता अभियान चलाती रहेगी।

इस अवसर पर मुन्नु सिंह, लल्लन तिवारी, श्यामू तिवारी, तुषार श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थिति रहे।