July 31, 2025

संवाददाता
कानपुर।
मानसून अब पूरी तरह से आ चुका है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के कारण अब गंगा धीरे-धीरे उफान की ओर बढ़ रही हैं। हालांकि अभी जो जल स्तर बढ़ा है वो बहुत ही नॉर्मल हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी हैं। 

एक दिन पूर्व हरिद्वार से करीब 61346 क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं, जो कि बहुत ही नॉर्मल है। इसके अलावा नारौना से भी 122848 क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं।
3 दिन में ये पानी कानपुर की गंगा तक पहुंचेगा। हालांकि सिचाई विभाग और जिला प्रशासन का मानना है कि अभी इस पानी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन आने वाले दिनों में काफी तादाद में पानी छोड़ा जाना हैं।
जब लगातार 5 से 7 दिन तक लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है, तब यहां पर बाढ़ की स्थिति बनती है, लेकिन अभी यहां पर ऐसी स्थिति दूर-दूर तक नहीं हैं।
आपदा प्रबंधन अधिकारी जुगबीर सिंह ने बताया कि अभी बरसात के कारण थोड़ा बहुत जल स्तर बढ़ा है, लेकिन इसका बहुत ज्यादा कोई असर नहीं पड़ेगा। हरिद्वार से भी जो पानी छोड़ा गया है उसका असर यहां नहीं पड़ेगा।

हालांकि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास सारे इंतजाम है। लोगों को कहां ठहराना है या कहां से उन्हें कैसे ले जाना इन सभी का इंतजाम कर लिया गया हैं। इसके अलावा घाटों पर भी नाविक तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि अभी गंगा चेतावनी बिंदू से करीब 2 फीट नीचे बह रही हैं। इसलिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।