July 3, 2025

संवाददाता
कानपुर।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाईकोर्ट अधिवक्ता दुर्गेश राजपूत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। टीम ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक में शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने परिषद के कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद पिछले कई वर्षों से सक्रिय है। संस्था गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान कर रही है। सैकड़ों बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। संस्था नियमित रूप से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री भी वितरित करती है।
इस कोर कमेटी में सदस्य अमित राजपूत, कानपुर इकाई जिला प्रभारी विनय वर्मा, सह जिला प्रभारी सौरभ पांडेय, सर्वेंद सिंह राजपूत और सुरेंद्र मौर्या सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।