
संवाददाता
कानपुर। थाना महाराजपुर क्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने जेठ और जेठानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने जानवर खोलने गई थी। उसकी भैंस जेठ के घर के पास चली गई। वहां दोनों भैंसें आपस में लड़ने लगीं। जेठ राजन ने पीड़िता की भैंस को लाठी से मारना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने उन्हें रोका तो राजन गालियां देने लगे।
इस दौरान जेठानी अंजू भी वहां आ गई। दोनों ने मिलकर पीड़िता को लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारा। इस हमले में पीड़िता का सर फट गया और खून बहने लगा। जेठ राजन ने पीड़िता के बाल पकड़कर उसे घसीटा, जिससे उसके कपड़े भी फट गए।
ग्रामीणों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।