
संवाददाता
कानपुर। मेट्रो के मोती झील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवा विस्तार को एक महीना पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को इसका शुभारंभ किया था। 31 मई से शहरवासियों ने पहली बार अंडरग्राउंड मेट्रो की यात्रा शुरू की थी।
पहले महीने में करीब 8 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की। मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए विशेष आयोजन किए गए। इनमें बैंड परफॉर्मेंस, बुक फेयर, योग और ड्राइंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। स्टेशनों पर बनाए गए कलात्मक आर्टवर्क यात्रियों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गए।
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि कानपुर मेट्रो शहर की लाइफलाइन बन रही है।
यह पर्यावरण अनुकूल है और शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, कार्यस्थलों और बाजारों को जोड़ती है। यात्री कम शुल्क पर जन्मदिन और किटी पार्टी जैसे आयोजनों के लिए मेट्रो बुक कर सकते हैं।
कानपुर मेट्रो ने यात्री सेवा विस्तार के आरंभ के बाद अपने तीन मेट्रो स्टेशनों बड़ा चौराहा, कानपुर सेंट्रल और मोती झील पर बुक फेयर का आयोजन किया, जिसे यात्रियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
कानपुर मेट्रो के शो योर टैलेंट पहल के तहत 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार एक नए अंडरग्राउंड स्टेशन पर बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया जा रहा है। कानपुर के नवोदित कलाकारों को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
इसके अलावा बर्थडे सेलिब्रेशन, शैक्षणिक भ्रमण व मेट्रो जॉयराइड जैसे प्रयासों के माध्यम से लोग कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और खूबियों से अवगत हो रहे हैं।
कानपुर मेट्रो स्टाफ ने सत्यनिष्ठा का परिचय देते हुए विगत एक माह के अंदर यात्रियों के 10 स्मार्टफोन और लगभग 15,000 रूपए नकद सही हाथों में सुरक्षित वापस लौटाए हैं।
28 दिसम्बर 2021 को परिचालन आरंभ होने से अब तक, मेट्रो स्टाफ द्वारा यात्रियों को लगभग 97 हजार रुपए कैश, 5 लैपटॉप और 85 स्मार्टफोन वापस लौटाए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने शहरवासियों को मेट्रो की सौगात दी थी। इस अवसर पर पीएम ने आईआईटी कानपुर से गीतानगर तक मेट्रो से यात्रा की थी और निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में रिमोट का बटन दबाकर एवं हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को शहरवासियों को समर्पित किया था।
30 मई को कानपुर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन किया । पहले फेस में मेट्रो सिर्फ 9 स्टेशन तक चल रही थी, जो आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक थी, लेकिन अंडरग्राउंड मेट्रो में इसमें 5 नए स्टेशन और जुड़ गए हैं।
ये स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल है। अब मेट्रो कुल 14 स्टेशनों पर दौड़ रही है।