
संवाददाता
कानपुर। नगर के साथ ही 18 एयरपोर्ट्स को उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल के जरिए शातिरों ने देश भर के 18 एयरपोर्ट्स को टारगेट किया है। इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर चेकिंग और फ्रिस्किंग कराई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से चकेरी थाने में तहरीर दी गई है। एसीपी चकेरी के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसी प्रकरण में एक एफआईआर जयपुर में दर्ज की जा चुकी है।
चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। जिसमें कानपुर, आगरा, लखनऊ, समेत 18 एयरपोर्ट्स को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें जयपुर एयरपोर्ट का भी जिक्र किया गया है।
यह सूचना एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा चकेरी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। इधर एयरपोर्ट के अंदर, सीआईएसएफ, वायुसेना आदि भी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे की तलाशी कराई गई। मगर वहां पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
कानपुर, गोरखपुर, गुवाहटी, ग्वालियर, विशाखापटनम का हुबली एयरपोर्ट, इम्फाल, इंदौर, जबलपुर, जयपुर,जम्मू, जामनगर,जोधपुर,असम का जोरहाट एयरपोर्ट, कांडला, केशोद एयरपोर्ट गुजरात, खजुराहो, मैंगलौर और मैसूर एयरपोर्ट्स को उड़ाने की धमकी मिली है।
सभी जगह भेजे गए ईमेल में लिखा गया है कि अभिवादन। हवाई अड्डे के चारों ओर रखे गए वीईपी-पैक्स के अंदर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। आपको तत्काल इमारतें खाली करनी होंगी। आपको जल्दी करना होगा, नहीं तो अंदर मौजूद लोग मर जाएंगे, उनके हाथ-पैर कट जाएंगे, या यहां तक कि उनका सिर भी कट जाएगा। हम रोड किल और क्यो इस आतंकवादी हमले के पीछे अपराधी हैं। इस संदेश की एक प्रति समाचार आउटलेट को दें।
एसीपी चकेरी ने बताया की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के बाहर चेकिंग और फ्रिस्किंग कराई गई। वाहनों से लेकर संदिग्ध व्यक्तियों तक से पूछताछ की गई। हालांकि पुलिस को भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं सूचना के बाद एलआईयू भी सक्रिय हो गई है। एडीसीपी एलआईयू के मुताबिक जो ईमेल प्राप्त हुआ है, उसे लेकर हर सम्भव सूचना जुटाई जा रही है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से तहरीर दी गई है। एक मुकदमा जयपुर में लिखा गया है। यहां भी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।