July 10, 2025

संवाददाता

कानपुर। केशव भवन कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता गतिविधि की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। क्षेत्रीय संयोजक नरेंद्र सिंह ने इस बैठक का शुभारंभ किया और बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिलों की टोलियां बनाई गई और शताब्दी वर्ष में समरस ग्राम के लक्ष्य की ओर बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया गया।
क्षेत्रीय संयोजक ने आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा के बाद विभाग व जिला की बैठकें तय की। बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए वार्षिक योजना को पूरा करने का निर्णय लिया गया। सामाजिक समरसता की संकल्पना और आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए कार्य की गति बढ़ाने का आह्वान किया गया।
प्रांतीय संयोजक रवि शंकर ने सत्र को संबोधित किया।इसके बाद आशीर्वचन विभाग संघचालक डॉ. श्याम बाबू  का रहा। इस बैठक में सामाजिक समरसता गतिविधि को बढ़ावा देने और शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

बैठक में विभाग संयोजक सुभाष, महिला संयोजक पूनम, डॉ. आरती द्विवेदी, जिला संयोजक तरुण शुक्ल, राजेश मौजूद रहे।