July 9, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  सोमवार को कई क्षेत्रों में शटडाउन लिया गया। इन जगहों पर केवी लाइन और जर्जर वीजल कंडक्टर बदलने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया गया।
पीएसी उपकेंद्र पर मिश्रा आटा चक्की और एक नंबर और दो नंबर के साथ गदियाना क्षेत्र में सुबह 10:30 से दोपहर 1 तक बिजली का शटडाउन लिया गया। इसके अलावा गदियाना मस्जिद ओल्ड और पानी की टंकी के पास दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक शटडाउन लिया गया।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर, दबौली इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।