July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद आज कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के कोटरा गांव पहुंचे। हाल ही में पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर युवक जितेंद्र निषाद द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उन्होंने मृतक के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। डॉ. निषाद ने मौके पर उपस्थित एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत एवं एसडीएम घाटमपुर ऋतु प्रिया से चर्चा की तथा जिलाधिकारी कानपुर व डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और किसी भी स्तर की पुलिस प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं करेगी।

डॉ. निषाद ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिकित्सा लाभ, आवास, भूमि पट्टा एवं अन्य सरकारी सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। डॉ. निषाद जी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सर्वोत्तम पुलिस बलों में से एक है, लेकिन कुछ निचले स्तर के कर्मचारी विभाग की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि मृतक परिवार को पूर्ण न्याय मिल सके।

घटना का विवरण साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते मृतक की पत्नी द्वारा पति के विरुद्ध चौकी में शिकायत दी गई थी, जहां चौकी प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मियों पर 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा। पीड़ित ने गेहूं बेचकर 20 हज़ार रुपये चौकी में जमा भी किए थे, परंतु शेष 30 हज़ार की मांग और मारपीट के चलते मानसिक दबाव में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। इस गंभीर मामले में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है और आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। डॉ. निषाद ने आश्वस्त किया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और कानून के तहत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।