
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए सत्र 2012-14 के पूर्व छात्रों द्वारा विभाग का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार गुप्ता, डिप्टी मैनेजर, सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम तथा कृपा शंकर राजपूत, ब्रांच प्रमुख, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड उपस्थित रहे।
पूर्व छात्रों ने विभाग की वर्तमान उपलब्धियों, अधोसंरचना एवं अकादमिक वातावरण का अवलोकन किया और अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने डॉ. विवेक सचान, निदेशक कैंपस एलुमनी एसोसिएशन एवं डॉ. सुधांशु राय से भेंट कर आगामी समय में वर्तमान विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
अपने संबोधन में पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम एक एनएए सीए ++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।
इस अवसर पर विभाग के निदेशक प्रो. सुधांशु पांड्या ने कहा कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच यह संवाद और सहयोग विभाग के सतत विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगा।