
संवाददाता
कानपुर। 27 जून से मुहर्रम का पर्व शुरू हो गया है। छह जुलाई को यौमे आशूरा मनाया जाएगा।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय गांवों में मुस्लिम समुदाय ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। शुक्रवार से ही इमामबाड़ा पर फातिहा शुरू हो गया है।
महाराजपुर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सरसौल चौकी प्रभारी रवि शंकर ने इमामबाड़ा और ताजिया रूट का निरीक्षण किया। मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया पुराने रूट से ही निकाली जाएगी।
चौकी प्रभारी ने ताजियों की ऊंचाई मानकों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रास्तों में बिजली के तारों या अन्य समस्याओं का पहले से समाधान कर लें। जुलूस मार्गों और आसपास की छतों पर पत्थर, ईंट, खाली बोतलें या आपत्तिजनक सामग्री नहीं रखी जा सकेगी।
पुलिस ने शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इस निरीक्षण के दौरान एसआई आशीष, एसआई विष्णु सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।