July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  सरसौल ब्लॉक स्थित तिलसहरी खुर्द में टूटी नालियों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों से निकला पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। इससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
गाँव की पुरानी नालियां टूट चुकी हैं। साफ-सफाई न होने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर भरे पानी से बाइक, साइकिल और पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। 

बारिश के बाद कीचड़ की समस्या बनी रहती है। घरों से निकलने वाला पानी भी सड़कों पर जमा हो रहा है। जलभराव से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। इससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
राहगीरों और स्कूली बच्चों को गिरने का डर रहता है। कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।