July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। फतेहपुर के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कानपुर के महाराजपुर थाने में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी 15 वर्षीय बेटी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में अपने मामा के घर कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के भदासा गांव में रह रही थी।
नाबालिग लड़की बिना किसी को बताए मामा के घर से गायब हो गई। वह अब तक घर नहीं लौटी है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के लापता होने में नामामऊ गांव के ही अंकुश मिश्रा, भोला मिश्रा और प्रदीप यादव का हाथ है।
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वह महाराजपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। 
महाराजपुर पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। 

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के मुताबिक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है, नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस को टीमें लगाई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।