
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर स्थित शिवराजपुर में शिवली रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला था। शनिवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग और जीटी रोड के बीच सड़क किनारे पड़े शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मृतक के पास से कोई मोबाइल या पहचान पत्र नहीं मिला था। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नशे की हालत में गिरने से मौत हुई होगी।
सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजनों ने पहचान की।
मृतक की पहचान ककवन थाना क्षेत्र के नदिहा बुजुर्ग गांव निवासी रामबाबू के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को मौसी के घर गोपालपुर जाने के लिए निकले थे। लेकिन वहां नहीं पहुंचे।
परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।