July 10, 2025

संवाददाता

कानपुर।  गोविंदनगर बाजार में शॉपिंग करने गई महिला लौटते समय अपना पर्स ई-रिक्शा में भूल गई। घर पहुंचने पर पर्स की याद आई तो वह पुलिस के पास पहुंची। पुलिस जांच शुरू करती इससे पहले ई रिक्शा चालक अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को उस दुकान मालिक को लौटा आया। जहां से महिला उसके ई-रिक्शा पर बैठी थी।
जब पुलिस जांच करते हुए उस दुकान में पहुंची तो दुकान मालिक ने पूरी घटना बताई। पर्स में महिला का मोबाइल सहित 10,000 रुपए व कुछ जरूरी कागजात थे।
रतनलाल नगर स्थित रुद्र वाटिका अपार्टमेंट निवासी कुणाल लुधियानी की पत्नी शिखा केसवानी गोविंद नगर बाजार गई थीं। लौटते समय उन्होंने गोविंद नगर से ही एक ई रिक्शा रतनलाल नगर के लिए किया। वहां पहुंचकर वह उतर गईं, लेकिन ई रिक्शा की सीट पर रखा अपना पर्स उठाना भूल गईं।
ई-रिक्शा चालक भी चला गया। घर के अंदर दाखिल होते ही शिखा को पर्स की याद आई तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में वे रतनलाल नगर पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए महिला को लेकर उस दुकान में पहुंची जहां से उन्होंने ई-रिक्शा लिया था।
ई रिक्शा का नंबर देखने के लिए पुलिस ने दुकान मालिक से सीसीटीवी देखने की बात कही तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही एक ई-रिक्शा चालक आया था और पर्स देकर गया है। उसने बताया था कि मैं महिला का घर नहीं जानता हूं। अगर आपके पास खोजते हुए वह आए तो दे देना। पर्स मिलते ही महिला ने राहत की सांस ली। 

Related News