July 30, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  केस्को के द्वारा शुक्रवार को चार उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य कराए गए। कुछ क्षेत्रों में एबी केबल लाइन डालने और केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराया गया। जिसके चलते कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
संजय नगर उपकेंद्र पर मदारपुर इलाके में 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर और दबौली क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रही।
रिंग रोड उपकेंद्र पर रामादेवी, कृष्णा नगर और जमुना देवी इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।

आरपीएच ओल्ड उपकेंद्र पर शूटर गंज और रूपम क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
इसी तरह से इसी उपकेंद्र के अंतर्गत ग्वालटोली इलाके में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।