
संवाददाता
कानपुर। रेलवे में संविदा टिकट बुकिंग क्लर्क को गोली मारने वाले चार बदमाशों को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक किशोर है। क्लर्क पर इटावा के प्रशांत सिंह राणा ने गोली चलाई थी, वह ढाई साल पहले नोएडा से नौकरी छाेड़ कर ननिहाल में रह रहा था। डीसीपी साउथ ने बताया कि इलाके में अपनी धमक बनाने के लिए वह तमंचा लाया था। आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी
घाटमपुर थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी रेलवे में संविदा बुकिंग क्लर्क कृष्णकांत शर्मा बुधवार रात 11:30 बजे ड्यूटी से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी चाय की दुकान पर कुछ युवक बैठे थे, जिस पर कृष्णकांत ने पूछताछ की तो उन्होंने चाय और सिगरेट की डिमांड की।
मना करने पर युवक भड़क गए और कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान आरोपी कृष्णकांत को मारपीट कर भागने लगे। कृष्णकांत ने करीब 200 मीटर तक उनका पीछा किया तो एक आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके जबड़े में लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कृष्णकांत को सीएचसी भिजवा कर मुकदमा दर्ज किया। यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों के भीतरगांव, गुच्चुपुर बंबी के पुलिया के पास होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इटावा, उदी मोड़ के गाती गांव निवासी प्रशांत सिंह उर्फ आशू, रामसारी गांव निवासी बलराम सिंह परिहार, किराने की दुकान संचालक विपुल सिंह गौतम व एक किशोर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस व बाइक बरामद की है। डीसीपी साउथ ने बताया कि प्रशांत ने ही कृष्णकांत पर गोली चलाई थी।