
संवाददाता
कानपुर। आईआईटी कानपुर ने कई ऐसे ड्रोन तैयार किए है जो सेना के लिए काफी बेहतर साबित हुए है। सुसाइड ड्रोन हो या फिर किसी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए सभी ड्रोन काफी अच्छे साबित हुए हैं।
आईआईटी कानपुर के एयरो स्पेश विभाग के प्रो. अभिषेक ने बताया कि सेना के लिए एक स्पेशल विबर्म ड्रोन तैयार किया जा रहा है। ये अभी पायलट प्रोजेक्ट में चल रहा हैं। इसके कुछ ऑर्डर भी मिले हैं। इसमें अनेकों प्रकार की खासियते है। यह अन्य ड्रोन से बिल्कुल अलग हैं।
प्रो. अभिषेक ने बताया कि इसकी क्षमता काफी हैं। ये ड्रोन दुश्मनों के ठिकानों पर लगभग 50 किलो मीटर तक सर्विलांस कर सकता हैं। इसकी हवा में उड़ने की क्षमता भी अन्य ड्रोन से कही अधिक है।
इस ड्रोन में लगभग 25 लाख रुपए की कीमत का कैमरा प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि आप जितनी फैसल्टीज इसमें जोड़ते जाएंगे, उतना ही ये ड्रोन महंगा होता जाता हैं। इस ड्रोन की कीमत अभी करीब 1 करोड़ रुपए के आसपास हैं। इसमें हाई विजिबिलिटी वाला कैमरा प्रयोग किया गया है। ये हर एक चीज को अच्छे से कैप्चर करेगा। अभी इस पर और भी काम चल रहा है।
प्रो. अभिषेक ने बताया कि हम लोग टीथर ड्रोन पर भी काम कर रहे हैं। ये ड्रोन भी लगभग बनकर तैयार हो गया है। ये इलेक्ट्रानिक ड्रोन होगा। इसमें बैट्री का प्रयोग किया गया है। यह आसमान में करीब 100 मीटर की उंचाई पर भी उड़ सकता हैं। ये लगातार 8 घंटे तक उड़ सकेगा। इसकी कीमत अलग-अलग है। कोई ड्रोन 2 करोड़ का है तो कोई 5 करोड़ का भी है।