
संवाददाता
कानपुर। गुरुवार को पांच उपकेंद्रों पर बिजली का शटडाउन लिया गया। इन उपकेंद्रों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग और लाइन डालने का काम किया गया। इसलिए इनसे संबंधित इलाकों में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बारासिरोही उपकेंद्र पर मोहन गेस्ट हाउस, गौतम बिहार, न्यू शिवली रोड और आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
संजय नगर उपकेंद्र पर मदारपुर इलाके में 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
कल्याणपुर केंद्र पर मिर्जापुर खड़ंजा इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
आरपीएच ओल्ड उपकेंद्र पर यूपीएफसी क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
आईपीआर केंद्र पर बीज भंडार, आईपीआर और विनायकपुर क्षेत्र में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।