July 13, 2025

संवाददाता

कानपुर। नगर के काशीराम ट्रामा सेंटर रामादेवी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात निशा मिश्रा ने अस्पताल के सीएमएस नवीन चंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला निशा मिश्रा ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि सीएमएस नवीन चंद्र ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और उन्हें ड्यूटी से हटाने की धमकी दी।
निशा मिश्रा ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या सुनाते हुए बताया कि मेरी ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। ड्यूटी के दौरान उन्हें गायनी की स्टाफ सिस्टर ने फाइल देने के लिए बुलाया था, जिसके बाद वह वॉशरूम चल गई।
वॉशरूम से वापस अपने कक्ष में आने पर राहुल त्रिपाठी जो पूर्व में एसएससी पद पर अस्पताल में थे और अब अस्पताल में कार्यरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निशा तुम बार-बार अपनी जगह से नहीं उठोगी। निशा ने जवाब दिया कि वह वाशरूम गई थीं। इस पर राहुल त्रिपाठी ने कहा कि पर्चा कौन बनाएगा।
निशा का आरोप है कि इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने सीएमएस नवीन चंद्र को बुला लिया, उन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी पहले अस्पताल में तैनात थे, अब यहां पर नहीं हैं, लेकिन वह यहां पर सीएमएस के पास आते रहते हैं।
निशा के अनुसार राहुल त्रिपाठी ने यहां पर एक लड़के की नौकरी लगवाई है और उससे पैसे लेने आते हैं। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल त्रिपाठी उनकी ड्यूटी यहां से बदलवाने की धमकी देते हैं।

सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशा ने कहा कि सीएमएस ने मुझ से कहा कि मैं तुम्हारा बाप हूं। मैं जो समझूंगा वही करूंगा। मैं यहां से ड्यूटी से हटा दूंगा। निशा का आरोप है कि सीएमएस उन्हें बार-बार ड्यूटी से हटाने की धमकी देते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं।
सीएमएस नवीन चंद्रा ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं हैं, मैं ट्रेनिंग में दिल्ली आया हूं। यहां से लौटकर मैं जिलाधिकारी से मिलूंगा और अपनी बात रखूंगा।