
संवाददाता
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशानी बढ़ बहुत गई है। सबसे ज्यादा देरी 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल की रही। यह ट्रेन 40 घंटे की देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची।
अन्य ट्रेनों में 04091 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 11 घंटे देरी से आई। 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन साढ़े 9 घंटे लेट रही। 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े 7 घंटे की देरी से पहुंची।
22857 सतरंगची-आनंद विहार स्पेशल और 04087 पटना-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े 4 घंटे लेट रहीं। 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े 3 घंटे देरी से आई। 03697 गया-नई दिल्ली स्पेशल और 19038 अवध एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से पहुंचीं।
ट्रेनों की देरी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कारण 840 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए और वैकल्पिक यातायात के साधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।