
संवाददाता
कानपुर। बिजली विभाग ने एक उपकेंद्र पर एबी केबल डालने के लिए शटडाउन लिया । मंगलवार को उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 4 घंटे तक बाधित रही।
तात्या टोपे नगर उप केंद्र पर रविदास पुरम इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह से कई क्षेत्रों में फाल्ट दुरुस्त करने संबंधी बिजली के कार्य कराए गए। वहां भी कुछ समय के लिए शटडाउन लिया गया।