July 13, 2025

संवाददाता

कानपुर। केस्को प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चीना पार्क विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। केस्को की मार्निंग रेड टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
बिजली चोरी पकड़ने का अभियान मार्च के माह में शुरू किया गया था। जो निरंतर लाइन लॉस वाले इलाकों में  चलाया जा रहा है।
छापेमारी में चमनगंज के शारिक अमीन के यहां 2 किलोवाट का अवैध कनेक्शन मिला। टुकनिया पुरवा निवासी शरीफ अहमद के घर 1 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। 

इसके अलावा शिकायती पत्र के आधार पर गल्लामंडी में जांच की गई। यहां मकान मालिक श्याम नारायण मिश्रा और किराएदार इंदू प्रकाश तिवारी के यहां 3 किलोवाट का अवैध कनेक्शन मिला। 

उपरोक्त सभी तीनों मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। केस्को टीम क्षेत्र में लोगों को बिजली चोरी न करने के प्रति जागरूक कर रही है।