July 3, 2025

संवाददाता

कानपुर। आईआईटी कानपुर का 58वां दीक्षांत समारोह सोमवार को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर व आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र संजय मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की।
संजय मल्होत्रा ने 1989 में आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी की थी। उन्होंने 2000 में एक नौकरशाह के रूप में अपना करियर शुरू किया, उन्होंने राजस्थान और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया और आरईसी के अध्यक्ष और एमडी के रूप में भी कार्य किया। दिसंबर 2024 में उन्हें आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष स्नातक करने वाले 2,848 छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह दो सत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें पहला सत्र आईआईटी के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी क्षमता 1250 थी, जिसमें उच्च उपलब्धि प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
दूसरे सत्र में सीनेट पोस्ट-ग्रेजुएट कमेटी के अध्यक्ष और सीनेट अंडर-ग्रेजुएट कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में अलग-अलग व्याख्यान कक्षों में छात्रों को अलग-अलग विभागों द्वारा डिग्री प्रदान की गई।
प्रो. अग्रवाल ने बताया कि स्नातक करने वाले छात्रों में 269 पीएचडी प्राप्तकर्ता, 29 एमटेक-पीएचडी, 2 एमडीएस-पीएचडी, 2 एमएस (शोध द्वारा)-पीएचडी, 480 एमटेक प्राप्तकर्ता, 874 बीटेक और 204 बीएस प्राप्तकर्ता शामिल थे। समारोह में एमएससी 2-वर्षीय से 194 छात्र, एमबीए से 145, एमडीएस से 20, एमएस (शोध द्वारा) से 83, पीजीपीईएक्स-वीएलएफएम से 40, डबल मेजर से 26, दोहरी डिग्री से 93, एमएस-पीडी से 26 और ईमास्टर्स डिग्री कार्यक्रमों से 361 छात्र शामिल हुए।
इस बार प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तलीन गुप्ता ने कब्जा किया है। वहीं, डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल फिजिक्स डिपार्टमेंट के कलश तलाटी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के ध्रुव मिश्रा को दिया गया।
रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइस कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के वरुण प्रकाश को मिला। डॉ. शंकर दयाल शर्मा मेडल पुरस्कार केमिस्ट्री के अभिषेक कुमार यादव को दिया गया। डॉ. रुक्मणि सरस्वती गोल्ड मेडल, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की अनुष्का गुप्ता ने अपने नाम किया।
भगवती देवी माहेश्वरी गोल्ड मेडल का पुरस्कार अर्थ साइंस की श्रुति सिंह को दिया गया तो वही संगीता प्रधान मेमोरियल मेडल केमिस्ट्री के अनिल कुमार कुमावत के नाम रहा।
त्रिलोक चंद्र गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल, मैटेरियल साइंस की फ्लेमिना ए को दिया गया। बेस्ट ऑलराउंडर गर्ल स्टूडेंट ऑफ 2 ईयर मास्टर प्रोग्राम गोल्ड मेडल, सिविल इंजीनियरिंग की टोटमाल, श्रेया, अतुल, अंजलि को मिला। डॉ. एलिजाबेथ और डॉ। वरकी चेरियन अवार्ड इलेक्ट्रिक इंजीनियर विभाग के शोभित शर्मा को दिया गया।

वहीं, विनय कुमार सिंह अवॉर्ड केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रांजल भारद्वाज ने अपने नाम किया। स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड बायोलॉजिकल साइंस की नेहा यादव और इलेक्ट्रिकल विभाग के मनीष कुमार गुप्ता को मिला।
बेस्ट सॉफ्टवेयर अवार्ड कंप्यूटर साइंस के हिमांशु कर्नाटक को और रंजन कुमार मेमोरियल अवार्ड सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ओम जी को तो वहीं, विभा गोल्ड मेडल एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग की दिव्यांशी बंसल को दिया गया।