
संवाददाता
कानपुर। उत्तर रेलवे में पुल पर स्टील गार्डर लगाने के कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। गोरखपुर-बटिंठा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 सितंबर को नए मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली-दिल्ली सरायरोहिल्ला-दयाबस्ती-शकूरबस्ती स्टेशन के रास्ते होकर जाएगी।
इसी प्रकार प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस भी 4 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन भी दिल्ली-दिल्ली सरायरोहिल्ला-दयाबस्ती-शकूरबस्ती स्टेशन के रास्ते से गुजरेगी।
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना परिवर्तन के अनुसार ही बनाएं।