July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
विवादों में घिरे कानपुर के पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरी दत्त नेमी का गुरुवार को निलंबन होने के बाद शुक्रवार को नए सीएमओ ने चार्ज संभाल लिया हैं। सीएमओ डॉ. उदय भान सुबह करीब 11 बजे रामादेवी स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले कार्यभार ग्रहण किया।इसके बाद स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और आपसी बातचीत की। फिर वह वहां से करीब 2 बजे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को एक पौधा भेंट किया। वहीं, जिलाधिकारी ने भी सीएमओ का धन्यवाद करते हुए उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने मुलाकात के दौरान नए सीएमओ से कहा कि पिछला क्या हुआ, क्या नहीं उससे मुझे कोई मतलब नहीं हैं। अब आप एक अच्छे अधिकारी है और विभाग की सभी चीजों से परिचित है। इसलिए अब जो भी खामियों हो उसे दूर करिए और जनता की समस्याओं को हल करें।
इस पर सीएमओ ने हंसते हुए आश्वासन दिया कि बिल्कुल, सरकार की हर योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। हर काम अच्छे तरीके से होगा।
जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि कानपुर बहुत अच्छा शहर है। हालांकि आप जहां श्रावस्ती से आए है वो शहर भी काफी हरियाली वाला शहर है, लेकिन यहां के लोग भी अच्छे है, इसलिए आपको काम करने में यहां ज्यादा अच्छा लगेगा।
सीएएमओ डॉ. उदय नाथ ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके अलावा सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही है उसका भी प्रचार प्रसार हो ताकि लोगों को योजना के बारे में पता रहे।