
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में चौबेपुर के शादीपुर गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। युवक के तीन बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पत्नी ने 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली थी। पुलिस के डर के कारण वह घर से फरार हो गया था। इसके बाद शाम को उसने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सुबह घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चौबेपुर थाना क्षेत्र की शादीपुर गांव निवासी महेंद्र तिवारी के दो बेटों में छोटा बेटा शिवम तिवारी परिवार के भरण पोषण के लिए ऑटो चलाता था। घर में पत्नी शिवांगी और दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। शिवम का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद शिवांगी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को विवाद की सूचना दे दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले शिवम घर से निकल गया था। उसके बाद में पूरी रात घर वापस नहीं लौटा। परिजन अभी रात भर घर से बाहर रहे शिवम की चिंता कर ही रहे थे। तभी परिजनों को बिठूर थाना क्षेत्र में मंधना पुलिया के निकट ट्रेन कटकर मौत होने की खबर मिली। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है।
घटना की जानकारी के बाद रोते बिलखते परिजन शिवम का शव देखने के लिए घटनास्थल पर पहुँच गए। बेटे का क्षत-विक्षत शव देख माँ दहाड़े मारकर रोने लगी। माँ की वेदनाओं कों देखते हुए साथ आई महिलाओं नें उन्हें संभाला और शांत कराया।
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिठूर थाना ने पुलिस में मामले की जांच पड़ताल की और परिजनों के द्वारा पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।