July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
राजकीय आईटीआई पांडुनगर के प्राचार्य श्रवण शुक्ला को प्रोन्नति के साथ नवीनतम तैनाती में राजकीय आईटीआई कालपी जालौन में प्रधानाचार्य का कार्यभार  सौंपा गया है। उन्होंने 9 जुलाई 2022 को राजकीय आईटीआई बदायूं से स्थानांतरित होकर आईटीआई पांडू नगर कानपुर में कार्यदेशक का पद ग्रहण किया था, वे तब से लगातार अपनी सेवाएं यहां पर प्रदान कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 92 प्रधानाचार्यों और उप प्रधानाचार्यों को नवीनतम तैनाती दी गई है। उसी लिस्ट में श्रवण शुक्ला को भी नई जगह पर तैनात किया गया हैं। 29 अप्रैल 2025 को उन्हें विभाग द्वारा प्रधानाचार्य श्रेणी 2 में प्रोन्नति प्रदान की गई थी। 13 जून 2025 को जारी लिस्ट में विभाग द्वारा उन्हें नवीनतम तैनाती दी गई हैं।
श्रवण शुक्ला वर्ष 2022 से लगातार प्रवेश प्रभारी, परीक्षा प्रभारी, अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेला प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर रहे थे। उन्हे संस्थान के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।