कानपुर |नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा की विस्फोटक बल्लेबाजी 46 गेंद पर 86 रन के बदौलत नोएडा सुपर किंग्स ने एक बार फिर से विरोधी टीम को धूल चटा दी |यही नहीं उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अलमास शौकत के साथ 89 रनों की साझेदारी कर कानपुर के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया| मैदान के चारों ओर अच्छे शॉट लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया |नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने कानपुर सुपरस्टार को 8 विकेट से पराजित कर लीग में अपना परचम कायम रखा है |नोएडा सुपर किंग्स के प्रारंभिक बल्लेबाज अलमास शौकत ने शानदार 55 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की |उनके आउट होने के बाद नितीश राणा ने जिम्मेदारी संभालते हुए मैच को 19 ओवर में ही खत्म कर दिया| कानपुर के गेंदबाज नोएडा सुपर किंग्स के आगे कोई भी असर दिखने में कामयाब नहीं रहे| इससे पहले टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाली नोएडा टीम को मौसम का एडवांटेज भी मिला| उनके गेंदबाजों ने कानपुर के बल्लेबाजों को लंबे समय तक बांधे रखा और खुलकर शॉट नहीं मारने दिए| कानपुर की टीम ने 16 वे ओवर में रन बनाने की रफ्तार पकड़ी जो बीच में ओवर की अंतिम गेंद पर बल्लेबाज संदीप तोमर 40 रन बनाकर आउट हुए| मौसम की नमी का फायदा उठाते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने कानपुर के सौरभ दुबे को शून्य पर आउट कर कानपुर टीम का पहला झटका दिया |हालांकि इसके बाद 50 रनों की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए अंश यादव और समीर रिजवी के बीच रही |कानपुर टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ ने विकेट को रखने के लिए थोड़ी देर रुकने का प्रयास किया और 31 रनों की अच्छी पारी खेली| उनके साथ अंश यादव बराबर देते रहे उसके बाद समीर रिजवी भी 37 रन बनाकर टीम को आगे की ओर ले जाने का प्रयास करते रहे| अंश यादव के आउट होने के बाद संदीप तोमर ने कमान संभाली और 40 रनों की अच्छी पारी खेल कर टीम को सम्मानजनक 165 रनों तक पहुंचाने का काम किया |नोएडा की ओर से भुवनेश्वर सबसे सफल 25 रन देकर तीन विकेट किशन सिंह 39 रन देकर 2 विकेट जबकि नमन तिवारी सबसे महंगे गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 43 रन देकर महज एक सफलता हासिल की |सौरभ कुमार और प्रशांत वीर को कोई भी सफलता नहीं मिल सकी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कोई की शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया|