संवाददाता।
कानपुर। नगर में स्थित हैलट अस्पताल में अव्यवस्थाओं से भरी घटनाएं आये दिन सामने आती रहती है। उसी क्रम में आज पहल सामाजिक सेवा संस्था ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री लखनऊ को प्रार्थना पत्र लिखा है जिसमे लिखा गया है कि हैलट अस्पताल अपने गेट के सामने वाले मेडिकल स्टोरों का बहुत बड़ा फायदा कराने में लगा हुआ है। और उसी के चक्कर मे वहां पहुँच रहे मरीजो को बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। नगर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय में रात आठ बजे से गेट नं 01 को रोगियों के परिजनों लिए बंद कर दिया जाता है। क्योकि गेट नं0 2 के बाहर बहुत सारे मेडिकल स्टोर है और रोगी के परिजन इन मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदे। जिसमे एक मरीज के परिजन ने बताया कि रात में गेट नम्बर 1 बंद होने के कारण हमे आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। पता यह भी चला है कि इन सब के पीछे प्राचार्य का हाथ है। उन्ही के कहने पर यहाँ पर गेट नंबर 1 को रात को 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद कर दिया जाता है। जिसके कारण जच्चा बच्चा, बाल रोग विभाग एवं इमरजेन्सी में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को रात में दवा लेने के लिए गेट नं0 2 जाना पड़ता है जिसके लिये उन्हें बहुत असुविधा होती है। यहां पर भर्ती मरीजों के परिजनों की बैठने की भी उचित व्यवस्था नही है मरीज़ों के परिजन रात रात भर टहला करते है और दोपहर में छांव ढूंढा करते है। लेकिन अस्पताल की तरफ से कोई भी व्यवस्था तीमारदारों को उपलब्ध नही है।