July 1, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर।  तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यह 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। 

हीट वेव से राहत देने के लिए नगर निगम ने अनूठी पहल की है। नगर निगम शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर वॉटर स्प्रिंकलर लगा रहा है। इनमें घंटाघर, बड़ा चौराहा, टाटमिल, किदवईनगर चौराहा, चावला मार्केट चौराहा और लालबंगला चौराहा शामिल हैं। चौराहों पर स्टॉप लाइन के पास चारों तरफ फव्वारे लगाए जा रहे हैं।
टाटमिल चौराहे पर पहला फव्वारा लग गया है । प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रयोग सफल रहा है। प्रत्येक फव्वारे की लागत लगभग तीन लाख रुपये है। ये फव्वारे ट्रैफिक सिग्नल पर रुके लोगों और राहगीरों को गर्मी से राहत देंगे ।
नगर निगम ने पहली बार 10 प्रमुख चौराहों पर मिस्ट मशीन लगाने का फैसला किया है ।जो वाटर स्प्रिंकलर की तरह काम करती है । इलेक्ट्रानिक डिवाइस वाली इस मशीन से 24 घंटे फुहारें पड़ती हैं। जिससे चौराहे के आसपास वाली सड़क पर भी हीटवेव का असर फीका हो जाता है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण भी खत्म हो जाता है।
नगर निगम के पर्यावरण अभियंता ने बताया कि मिस्ट मशीन से पानी की महीन बूंदे धुएं की तरह निकलतीं हैं । ये वातावरण को ठंडा करती हैं। इसके साथ ही चौराहे पर होने वाले वायु प्रदूषण का स्तर भी इन बूंदों से कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि एक चौराहे पर इसका खर्च तीन लाख रुपये तक आ रहा है । जिन चौराहों पर यह वॉटर स्प्रिंकलर लगाए गए हैं, उन सभी चौराहे से चारो ओर 500 मीटर तक इन फव्वारों की वजह से वायु ठंडी हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *