
आज़ाद संवाददाता
कानपुर । विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर 580 स्कूली बच्चों को नए कपड़े वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन शून्य फाउंडेशन, आत्मवाणी वेलफेयर सोसाइटी, सोशल एंपावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन और भारत तिब्बत सहयोग मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रत्येक बच्चे को एक पैंट और दो शर्ट का सेट दिया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शून्य फाउंडेशन के फाउंडर कपिल कुमार केसरवानी, आत्मवाणी वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर विवेक पीटर, सेरो के सचिव प्रतीक श्रीवास्तव और भारत तिब्बत सहयोग मंच के कानपुर महानगर महामंत्री चित्रांश रिपुसूदन निगम मौजूद रहे।
अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। नए कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कई बच्चों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उन्हें नए कपड़े नहीं मिले थे।
इस कार्यक्रम में विपिन तिवारी, पंकज कुमार, डॉ. आर वी कुशवाहा, एस एस प्रजापति, विजय सैनी, अनिल साहू, संजीव चौहान, आनंद मोहन यादव, अनुराग जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, कुलदीप सिंह कसेरा और स्वप्निल विद्यार्थी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।