संवाददाता।
कानपुर। नगर में पिछले दिनों एक उधोगपति ने कूड़ा बीनने वाले युवक को कुचल दिया था। इसका जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो कूड़ा बीनने वाले को कुचलने वाली कार का नंबर मिल गया जिसके आधार पर पुलिस ने रईसजादे को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि युवक नशे में धुत था और मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था। इसके चलते सड़क किनारे लेटे कूड़ा बीनने वाले को रौंद दिया था। गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि बर्रा-7 कच्ची बस्ती में रहने वाले मोहन कूड़ा बीनने का काम करते हैं। 1 सितंबर को लवली वाटिका वाली गली का रास्ता दूसरी बंद था। इसलिए वह सड़क किनारे छाया में लेटकर आराम कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। वारदात के बाद चालक कार सहित फरार हो गया था। मोहन की पत्नी माया देवी ने गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने जांच के बाद सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी नंबर मिला और फिर आरोपी रतनलाल नगर निवासी यश हांडा को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही क्रेटा कार भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कारोबारी यश हांडा सूनसान वाली गली में बीयर पीने आया था। इसके बाद मोबाइल चलाते हुए कार ड्राइव कर रहा था। इसके चलते सड़क पर लेटा कूड़ा बीनने वाला कुचल गया और वह मौके से भाग निकला था। पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह गिड़गिड़ाने लगा और बोला कि मुझे माफ कर दीजिए।