July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य व राज्यमंत्री रमेश चंद पुंडे गुरुवार को रामादेवी स्थित काशीराम अस्पताल पहुंचे। यहां पर वह सबसे पहले सीएमएस के कमरे में गए और उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।
इसके बाद उन्होंने वार्डों का भी निरीक्षण किया। वार्डों में जाकर वहां भर्ती मरीजों से उनके हाल चाल लिया। फिर उन्होंने प्राइवेट वार्ड में चल रहे कामों को भी देखा। हालांकि प्राइवेट वार्ड को देखकर उन्होंने संतुष्टि भी जाहिर की।
सीएमएस नवीन चंद्रा ने उन्हें बताया कि काशीराम अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को जल्द ही प्राइवेट रूम की सुविधाएं मिलने लगेंगी। काम बिल्कुल अंतिम चरण पर चल रहा हैं। यहां किराया भी कोई बहुत ज्यादा नहीं रहेगा। एक कमरे का चार्ज 500 रुपए होगा।
इसके अलावा यहां मरीजों के लिए हर तरह की सुविधाएं रहेंगी। कमरे में कुर्सी, टेबल, सोफा, टीवी, एसी और एक किचन भी रहेगा। इन सभी सुविधाओं का लाभ जल्द ही मिलने लगेगा।
इसके बाद मंत्री रमेश चंद उर्सला अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने आयुष्मान वार्ड में जाकर मरीजों का हाल जाना। उन्होंने मरीजों से पूछा कि किसी भी प्रकार की कोई दवा बाहर से तो नहीं लिखी जा रही हैं।
डॉक्टर समय पर आते है या नहीं, दवा अंदर से मिलती है कि नहीं। हालांकि सभी तीमारदारों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
मंत्री ने सीएमएस को आदेश दिया कि यहां पर आने वाले मरीज के पास अगर पैसा न हो तो ऐसे मरीजों का खास ख्याल रखें, ताकि उनका भरोसा सरकारी अस्पतालों के प्रति और बढ़े।