July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर देहात।
के पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने देर रात थाना मंगलपुर और डेरापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपी अरविन्द मिश्र ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। साथ ही शस्त्रागार, हवालात, थाना भवन, बाहरी परिसर और भोजनालय की व्यवस्थाओं को भी देखा।
थाना कार्यालय में उन्होंने अभिलेखों और माल मुकदमाती के रखरखाव की स्थिति की जांच की। एसपी ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों और पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नियमानुसार करें। साथ ही समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस की मुख्य जिम्मेदारी आमजन को सुरक्षा और न्याय देना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।