संवाददाता।
कानपुर। नगर में तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने कचहरी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के साथ साथ पुलिस के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटना पर किसी तरह का एक्शन नहीं ले रहा है। इसलिये मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंक कर विरोध किया गया है। शव यात्रा निकाल कर अधिवक्ताओं ने राम-राम सत्य है, मुख्य सचिव और डीजीपी मस्त हैं, बोलते हुए निकले। सिविल लाइन स्थित कानपुर कचहरी में बुधवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने हापुड़ में हुई घटना को लेकर तीसरे दिन हड़ताल के साथ कचहरी परिसर में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता ने नारेबाजी करते हुए यूपी मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला लेकर शव यात्रा के रूप में निकले। राम-राम सत्य है, यूपी डीजीपी और मुख्य सचिव मस्त हैं, बोलते हुए निकले। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा की हापुड़ मामले में शासन और प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। अधिवक्ताओं की यह मांग है की हापुड़ में हुई घटना में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।