
संवाददाता
कानपुर। में केस्को के द्वारा मंगलवार को कई उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य कराए गए। जिसके चलते शटडाउन लिया गया। इन इलाकों में डबल पोल स्ट्रक्चर और कनेक्शन शिफ्टिंग के साथ एलटी लाइन और एबीसी केबल लगाने का कार्य किया गया।
बिठूर उपकेंद्र पर शारदा मंदिर शनिदेव चौराहा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रही।
सिंहपुर उपकेंद्र पर बरहट,फत्तेपुर, ईश्वरीगंज, चंडीपुरवा इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया गया।
हार्समैन बाग उपकेंद्र पर ओ ब्लॉक किदवई नगर, जूही एम ब्लॉक में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया गया।
एचएएल उपकेंद्र पर अहिरवाँ मोड पुलिस चौकी इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
शास्त्री नगर उपकेंद्र पर 10 दुकान क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 12:00 बजे से 1:00 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।