
संवाददाता
कानपुर। कृष्णा के पांच विकेट के दम पर कानपुर टाइटंस ने बेहद रोमांचक मैच में आइंस इंडिया को एक विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किए।प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप में आज आइंस इंडिया और कानपुर टाइटंस के बीच मैच खेला गया।टॉस जीतकर कानपुर टाइटंस ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। आइंस इंडिया के एक समय 72 रन पर एक विकेट था लेकिन कृष्णा के जादुई एक ओवर में 4 विकेट ने आइंस इंडिया की टीम को 116 रन पर रोक दिया। आइंस इंडिया की तरफ से कुशाग्र ने 29,तनिषा ने 25 रन बनाए।विपक्षी टीम के कृष्णा 5 ,देवांग ने 3 विकेट लिए।जवाब में कानपुर टाइटंस के ईशांत ने 12 चौके और एक छक्के की सहायता से 61 रन ने टीम को जीत दिला दी। मैन ऑफ द मैच कृष्णा को पूजा पाटिल ने दिया।
इसके पूर्व आज कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जी एम दिनेश कटियार और पूर्व क्रिकेटर ललित चतुर्वेदी ने छोटे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।डॉ विमलेश मिश्रा और अविनाश चंद्रा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया।सचिव प्रमोद पाटिल ने बताया कल मेहरोत्रा डेंटल्स और कानपुर टाइटंस के बीच सायं 3 बजे से मैच खेला जाएगा।इस अवसर पर पूजा पाटिल,सर्वेश तिवारी,डॉ अभिलाष चतुर्वेदी,श्रवण शुक्ला,विदुषी मिश्रा,अपूर्वा,आदित्य, रीतेश ,ऋषभ,विकास तिवारी,धनंजय आदि लोग रहे।